एंबुलेंस कर्मियों को लखनऊ की टीम ने दिया प्रशिक्षण-आंचलिक ख़बरें -अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 21 at 2.21.08 PM

चित्रकूट।प्रशासन की महत्वाकांक्षी योजना 108, 102 एंबुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए सेवा प्रदाता के द्वारा लखनऊ से आए प्रशिक्षकों के द्वारा लगातार सीएचसी, पीएचसी में जाकर एंबुलेंस सेवा में तैनात कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को शिवरामपुर सीएचसी के एंबुलेंस कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें एंबुलेंस में उपलब्ध उपकरणों के संचालन, उपलब्ध दवाइयों के उपयोग एवं आपातकाल से जूझ रहे लोगों के इलाज के बारे में बताया गया। बताते चलें कि 108 तथा 102 एंबुलेंस में अति गंभीर मरीजों के साथ में उपयोग की जाने वाले अत्याधुनिक उपकरण मौजूद होते हैं। इसमें सक्शन मशीन, ग्लूकोमीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, नेबुलाइजर व दवाइयां भी उपलब्ध होती है। जिसे उपयोग में लाने के लिए एंबुलेंस में प्रशिक्षित तकनीशियन भी मौजूद रहते है। प्रोग्राम मैनेजर हिमांशु शुक्ला ने बताया कि इस तरह का प्रशिक्षण जनपद में समय-समय पर कराया जाता है। जिससे एंबुलेंस सेवा को और बेहतर बनाया जा सके। इस दौरान लखनऊ से आए प्रशिक्षक रोहित पांडेय, आलोक सिंह, दिलीप मिश्रा, जिला प्रभारी वीरेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment