रमेश कुमार पाण्डे
जिला कटनी – उमरियापान थाना के बरही गांव में बीती सोमवार रात को कौआ चौबे की हुई हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस की टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहा से तीनों को जेल भेजा गया।हत्या के दो आरोपी अभी भी फरार है।
थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने बताया कि हत्या के इस मामले में आरोपियों की संख्या एक और बढ़कर पांच हो गई है। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें निखिल यादव,कान्हा यादव और चैनूराम यादव शामिल है।
पुलिस से जानकारी के मुताबिक बरही निवासी कौआ चौबे की बीते सोमवार को घर लौटेते समय कौही नदी की पुलिया के आगे पुरानी रंजिश को लेकर साजिश के तहत पांच आरोपियों ने मिलकर धारदार हथियारों से हत्या किया था।