बेबस माँ ने लगाई गुहार साहब मेरा बेटा दिला दो-आंचलिक ख़बरें -एजाज हुसैन

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 21 at 3.07.01 AM 1

 

 

एस एस पी कार्यालय के बाहर बैठे एक बेटे के माता पिता जिनको इन्तेजार है अपने बेटे का। आंखों में आंसू बस यही गुहार है कि साहब मेरा बेटा दिला दो।

दरअसल, मामला बरेली में बिशारतगंज थाना क्षेत्र के अंतरछेड़ी गांव का है, जहां का रहने वाला 22 वर्षीय शिवम कुमार 13 सितंबर 2021 सुबह कंप्टीशन एग्जाम देने की बात कहकर जयपुर गया था। लेकिन शाम को लड़के के घर पर अलीगढ़ से एक लड़की का फोन आया जिसने अपना नाम पारुल बताया, उसने कहा कि उनका लड़का उसके पास आया था, जो अब वापस चला गया है। जिसके बाद पारुल ने 22 सितंबर 2021 को फिर लड़के के पिता दिनेश कुमार को फोन किया और बताया कि उनके लड़के का बैग एक होटल में है, जिसके बाद उन्होंने अलीगढ़ पहुंच कर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।WhatsApp Image 2022 02 21 at 3.07.02 AM

 

पीड़ित माता-पिता ने बताया कि सीडीआर की छानबीन में आरोपी लड़की पारुल, कृष्ण कुमार वैष्णेय समेत कई आरोपियों का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस आरोपियों को पकड़कर तो लाई लेकिन उनके खिलाफ न तो कोई कार्रवाई की और ना ही उनके बेटे का अभी तक कोई सुराग लगा है। वहीं एसएसपी कार्यालय में धरने पर बैठी मां ने अपने बहते आंसुओं के साथ कहा कि जब तक उसका बेटा नहीं मिलेगा, वह यहीं बैठी रहेगी और भूख-प्यास से अपनी जान दे देगी।WhatsApp Image 2022 02 21 at 3.07.03 AM

Share This Article
Leave a Comment