दिल्ली के नजफगढ़ में तुड़ामन्डी के पास सड़क में ट्रक धस गया जिसके नीचे एक ऑटो और एक टिप्पर दब गये शुक्र है कि ऑटो चालक और टिप्पर चालक समय पर बाहर निकलने में कामयाब हो गये औऱ जान बचा ली अपनी भी और ऑटो में बैठी सवारी की भी इस हादसे को देख लगता नही की कोई काम काज प्रसासन करता है कि नही अभी एक बरस पहले ही इस सड़क पर गहरे सीवरेज का काम हुआ है एक बरस तक यह रास्ता बन्द रहा मगर शुरू हो ही इसमें हादसों की गिनती बढ़ती जा रही है यह चौथा बड़ा हादसा है इससे पहले भी तीन गाडी सीवर में गिरने से डेमेज हो चुकी है ।पूरा मामला पास में लगी सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई