नजफगढ़ में तुड़ामन्डी के पास सड़क में धसा ट्रक-आँचलिक ख़बरें-मारीदास

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 27

दिल्ली के नजफगढ़ में तुड़ामन्डी के पास सड़क में ट्रक धस गया जिसके नीचे एक ऑटो और एक टिप्पर दब गये शुक्र है कि ऑटो चालक और टिप्पर चालक समय पर बाहर निकलने में कामयाब हो गये औऱ जान बचा ली अपनी भी और ऑटो में बैठी सवारी की भी इस हादसे को देख लगता नही की कोई काम काज प्रसासन करता है कि नही अभी एक बरस पहले ही इस सड़क पर गहरे सीवरेज का काम हुआ है एक बरस तक यह रास्ता बन्द रहा मगर शुरू हो ही इसमें हादसों की गिनती बढ़ती जा रही है यह चौथा बड़ा हादसा है इससे पहले भी तीन गाडी सीवर में गिरने से डेमेज हो चुकी है ।पूरा मामला पास में लगी सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई

 

Share This Article
Leave a Comment