गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में आज सतना सहित देश के कई हिस्से में 9,580 करोड़ रुपये कीमत के 1.44 लाख किलोग्राम ड्रग्स नष्ट होंगे

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 17 at 75939 PM

मनीष गर्ग

 

ड्रग्स के खिलाफ केंद्र सरकार की ओर से चलाए गए अभियान के तहत देश के कई इलाकों में आज कुल 1.44 लाख किलोग्राम ड्रग्स को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल मौजूदगी में नष्ट किया जाएगा। मादक पदार्थों को नष्ट करने का काम देश के कई शहरों में होगा। जिसे ड्रग्स की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित सम्मेलन के दौरान अमित शाह से टीवी पर देखेंगे। एक जून 2022 से 15 जुलाई 2023 तक तय किये गए लक्ष्य से 11 गुना ज्यादा ड्रग्स को आज एनसीबी की सभी क्षेत्रीय इकाइयों और राज्यों की एजेंसियों ने लगभग 9,580 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 8,76,554 किलोग्राम जब्त ड्रग्स को नष्ट किया जाएगा। आज सोमवार के बाद महज एक साल में नष्ट की गई ड्रग्स की कुल मात्रा करीब 10 लाख किलोग्राम तक पहुंच जाएगी। इनकी कुल कीमत करीब 12 हजार करोड़ रुपये होगी। मध्य प्रदेश में भी 1,03,884 किलोग्राम ड्रग्स नष्ट किया जाएगा। सतना के प्रिज्म सीमेंट प्लांट के बायलर में रीवा संभाग के चारों जिले में जब्त ड्रग्स को डालकर नष्ट किया जाएगा।*सतना‌। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत मनहरी समर्थित सीमेंट प्लांट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल मौजूदगी में पूर देश के गांजा विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई। जिसमें एक करोड़ से अधिक कीमत का दस क्विंटल से ज्यादा गांजा जलाया गया।इस मौके पर रीवा जोन के डीआईजी मिथिलेश शुक्ला,सतना एसपी आशुतोष गुप्ता,एसपी रीवा विवेक सिंह व अन्य पुलिस अधिकारीमौजूद रहे।WhatsApp Image 2023 07 17 at 75940 PM

Share This Article
Leave a Comment