पन्ना जिला चिकित्सालय में लगे सीसीटीवी कैमरे बने शो पीस -आंचलिक ख़बरें -महबूब अली

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 8

 

पन्ना जिला अस्पताल के स्टाफ की भी चोरी हो चुकी । अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन भीड़ लगाये अक्शर देखे जाते है । मरीज के पलंग पर भी बैठे होने पर नर्ष स्टाफ मना करता तो कई बार मरीजों के परीजन कर चुके बद सलूकी जबकि अस्पताल मे सुरक्षा गाडृ भी मौजूद रैहते है । वे भी आधीरात के बाद खर्राटे मारते देखे जाते है । जबकि नाईट डियूटी मे रैहने के बाद करते लापरवाही । और पुलिस चौकी मे पदस्थ कर्मी भी नही करते अस्पताल की सुरक्षा । अगर अस्पताल प्रबंधन मरीजों से मिलने के समय मे कड़ाई लाये और बे वजह घूमने वालों से पूछ ताछ करे तो ऐसी घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता हैं।
आखिर कब थमेगा पन्ना जिला अस्पताल मे मरीजो के परिजनों के साथ चोरी का सिलसिला। कई बार तो चोरी होने पर शिकायत भी नही करते मरीज ।
अपनी पत्नी की डिलीवरी करवाने आये युवक का पर्स हुआ चोरी। नहाते समय चोर ने दिया घटना को अंजाम। युवक के पर्स में थे 22 हजार नगद एवं एटीएम कार्ड, पीड़ित ने पन्ना कोतवाली में की लिखित शिकायत। पुलिस ने नहीं दिखाई सक्रियता, चिकित्सालय में लगे सीसीटीवी को अस्पताल प्रबंधन सुधरवाये ताकि कई गतिविधियों पर नजर रखी जा सके, पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटनाएं, पन्ना कोतवाली थाना अंतर्गत जिला चिकित्सालय की घटना।

Share This Article
Leave a Comment