खबर का हुआ असर जिला प्रशासन हरकत में आया। सभी दुकानदारों को बार-बार समझाइश दी जा रही है कि अपनी दुकान ऊपर करवाई। जिला प्रशासन ने निचले क्षेत्र में अलर्ट किया गया है। उसके बाद भी कुछ श्रद्धालुओं ने बीच नर्मदा में स्नान कर रहे थे। मौके पर पहुंचे पटवारी और सचिव सभी दुकानदारों को हटाने के निर्देश दिए। नर्मदा में जल बढ़ने से श्रद्धालुओं को भी स्नान करने से रोका। प्रशासन के आदेश के बाद हटे दुकानदार। ओंकारेश्वर के प्रमुख घाट जलमग्न। दोपहर 4 बजे बाद बढ़ेगा और जल स्तर। मोरटक्का में बीच नर्मदा में एक युवक तैरता हुआ नजर आया। अपनी जान जोखिम में डालकर बीच नर्मदा की चट्टानों पर बैठा है। प्रशासन के अलर्ट करने के बाद भी बीच नर्मदा में नारियल पकड़ रहे युवक।
ओम्कारेश्वर-खबर का हुआ असर जिला प्रशासन हरकत में आया-आंचलिक ख़बरें-आकाश शुक्ला
