ब्यूरो चीफ दीपसिंह कन्नौज
कन्नौज ।पुलिस अधीक्षक कन्नौज के दिशा निर्देशन में जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया उसी क्रम में थाना तालग्राम मे नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां तीन समस्याओं में से दो का त्वरित निस्तारण किया गया ।
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के दिशा निर्देशन में अप्रैल माह के प्रथम शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया उसी क्रम में थाना तालग्राम में नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें
राजस्व निरीक्षक प्रेमनारायन मिश्रा समेत क्षेत्र के लेखपाल उपस्थित रहे। इस दौरान राजस्व संबंधित एक शिकायत आने पर नायब तहसीलदार शिखर मिश्रा ने राजस्व कर्मियों को भेजकर निस्तारण करवा दिया। उन्होंने सभी लेखपालों को अपने- अपने क्षेत्रों में सरकारी जमीनों पर जल्द से जल्द अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश दिए। समाधान दिवस के दौरान उपनिरीक्षक शेखर सैनी राजस्व निरीक्षक प्रेम नारायन मिश्रा, लेखपाल अतुल प्रताप सिंह, विवेक सोनी, श्याम नारायन द्विवेदी, अनीस खान, निखिल कुमार, रोहित कुमार प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहें।