राजनांदगांव । लखोली बैगा पारा हायर सेकेंडरी स्कूल को शहर उत्तर ब्लाक के अध्यक्ष आसिफ अली के मार्गदर्शन में शाला विकास समिति के अध्यक्ष अमित जंघेल के नेतृत्व में आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय के लिए चयन को लेकर जिलाशिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
अमित जंघेल ने कहा कि जिले में छत्तीसगढ़ शासन की योजनानुसार स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिन्दी मध्यम खोला जाना है, इस पर विचार विमर्स करते हुए शा. उ. मा. वि. लाखोली ग्राम का चयन किया जाए। क्योंकि लाखोली अंचल में ग्रामीण परिवेश के बच्चे अध्यनरत है, परिवारिक कारणों से अध्यापन बीच में छोड़ देते हैं, इस क्षेत्र में यदि इस स्कूल का चयन होता है तो बच्चे अध्यापन के लिए आकर्षित होंगे, शाला के पास पार्यप्त खेल मैदान पेय जल एवं अतिरिक्त भूमि उपलब्ध है, जहा भविष्य में निर्माण कार्य किया जा सकता है, संस्था के पास सुरक्षित आदता उपलब्ध है, उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम खुल जाने से अन्य विषय का अध्यन भी प्रारंभ हो सकेगा। आस – पास के गांवों के लोग इस विद्यालय की ओर आकर्षित होंगे । जिससे उनके शैक्षिक स्तर में सुधार होगा, संस्था के पास पार्यप्त स्टाफ उपलब्ध है, संस्था की दर्ज संख्या 214 है, साथ ही लाखोली ग्राम में अंचल की जनसंख्या 31000 के धनी आबादी है, जिसमे पांच वार्ड सलग्न तथा बच्चे जो अध्यापन करते हैं, उनकी संख्या 3000 के आस – पास है, जो विभिन्न विद्यालय में अध्यनरत है, हमारे स्कूल का नाम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैगापारा लखोली ग्राम राजनांदगांव है । अगर स्वामी आत्मानंद हिंदी उत्कृष्ट विद्यालय मॉडल स्कूल हमारे लखोली में खुलता है तो उसे नाम भी मिल जाएगा जो अभी तक बिना नाम के चल रहा है ।
श्री जंघेल ने आगे कहा कि लखोली के सभी पार्षदों ने अपने सहमति दी है, जिसमें लखोली वार्ड क्रमांक 31 के पार्षद गप्पू सोनकर, वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद मनीष साहू, वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद दुलारी बाई साहू, वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद भागचंद साहू, वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद सीताबाई डोंगरे शामिल है। जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से अमित जंघेल के साथ विशु अजमानी, तौसीफ गौरी, प्रियांश भीमटे व युवा नेता जितेंद्र बाजपेयी आदि लोग उपस्थित थे।