आंवला भमोरा रोड पर गांव बिलौरी के गोपाल पेट्रोल पंप के समीप दो कारें आपस में टकरा गई जिसमें कार सवार लोग घायल हो गए वही एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई आंवला की तरफ से आ रही कार राधेश्याम निवासी बिल्सी व बरेली की ओर से आ रही कार अब्दुल मलिक की कार आपस में गांव बिलौरी के समीप सड़क पर टकरा गई जिसमें राधेश्याम (38) वर्षीय निवासी बिल्सी व अब्दुल मलिक (50) साजिद हुसैन (22) घटना में घायल हो गए बही साजिद हुसैन का पैर टूटने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है सूचना पर पहुंची पुलिस ने कारों को कब्जे में लेकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया है.