सहरसा से संवाददाता दीपेंद्र कुमार के साथ अब्दुल्ला की रिपोर्ट
सहरसा जिला अंतर्गत नौहट्टा ब्लॉक के कोसी बांध पर कई मजदूर लोगों को फैक्ट्री से निकाला मामला तब सामने आया जब हमारे रिपोर्टर कोसी बांध पर खबर संकलन करने गया जी हां आपको बता दें कि पूरा देश लॉक डाउन है कर्फ्यू लगा हुआ है लेकिन कंपनियां अपने दादागिरी दिखाते हैं यही मामला तब सामने आया जब कई मजदूर पाव पैदल कोसी बांध होकर सहरसा जिला से बेगूसराय पांव पैदल जा रहा था मजदूर का कहना है हमें नौहट्टा के केदली में कूछ दिन पहले काम करता था क्रोना साइरस होने से निकाल दिया गया और हम पैदल अपने वतन की तरफ निकल चुके हैं एक तरफ सरकार वादा करता है गरीब को खाने की पूरी सुविधा दी जाएगी लेकिन गरीब को कौन देखे गरीब का सहारा कौन सिर्फ तो सिर्फ अमीरों का सहारा है गरीबों को देखने वाला कौन
कोसी बांध पर कई मजदूर लोगों को फैक्ट्री से निकाला-आंचलिक ख़बरें-दीपेंद्र कुमार के साथ अब्दुल्ला
Leave a Comment
Leave a Comment