बिल्सी। नगर के बिजलीघर रोड स्थित जिला सहकारी बैंक के पिछवाड़े के गेट को तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। बैंक का लॉकर नहीं खुल सका। जिससे यहां से कुछ भी नगदी चोर नहीं ले जा सके। घटना के बाद कोतवाली पुलिस जाँच करने में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला संख्या छह बिजलीघर रोड पर बदायूं जिला सहकारी बैंक स्थित है। आज मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे बैंक के सहयोगी कर्मी अनिल कुमार ने बैंक का मुख्य गेट का ताला खोल कर जैसे ही बैंक में प्रवेश किया तो देखा कि बैक में सारा सामान इधर-उधर पड़ा हुआ। साथ ही कैश विंडो के अंदर लगा लॉकर के आसपास लगी सीमेंट की दीवार भी टूटी पड़ी है। जिसके बाद अनिल कुमार ने इसकी सूचना शाखा प्रबंधक रुपेश कुमार को बैंक की स्थिति से अवगत कराया। थोड़ी देर में वह भी बैंक पंहुच गए। उन्होने इसकी सूचना स्थानीय कोतवाली को दी। जिसपर कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा फोर्स के साथ बैंक में पंहुच गए। उन्होने घटना की बारीकी से जांच करना शुरु कर दी। उन्होने बताया कि बैंक में चोर जीने के माध्यम से बैंक अंदर आए थे। जिन्होने लॉकर को तोड़कर कैश चोरी करने का भरसक प्रयास किया। मगर चोर लॉकर को तोड़ नहीं सके। जिससे बैंक में चोरी होने बच गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच करने में जुट गई है। इधर बैंक प्रबंधक रुपेश कुमार ने बताया कि लॉकर के अंदर सरकारी रिक़ार्ड मुताबिक दो लाख 82 हजार का कैश रखा हुआ है। जिसको खुलवाने के लिए बैंक के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है।