जिले में बढ़ते डेंगू के प्रकोप से सहमे लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से निवेदन किया है कि डेंगू व मलेरिया के बढ़ते प्रकोप के चलते अधिकांश लोग बीमार हो रहे है। जिसका एक मुख्य कारण गंदगी और जल भराब है। जिस ओर प्रशासन निरन्तर कार्य भी कर रहा है।
वहीं शहर के मोहल्ला नाहर खां सराय असरार साहब की कोठी के सामने पूरी तरह नालियों पर अतिक्रमण कर रखा है। जिस कारण नाली की निरंतर साफ सफाई एवं कीट नाशक का छिड़काव नहीं हो पाता है, तथा रास्ते से निकलने वाले लोगों एव छोटे बच्चों को अधिक कठनाई होती है। गन्दे पानी का भराब होने के कारण इसमें मच्छर पैदा हो रहे हैं। जो डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी को दावत दे रहे हैं। प्रशासन से निवेदन है कि इस अवैध श अतिक्रमण को हटा कर नाली को साफ कराया जाए। जिससे बीमारी न फैले और लोग सुरक्षित रहें