‘संत शिरोमणि रविदास विशेषांक’ का रामकरण साहू ‘सजल’ ने किया विमोचन-आंचलिक ख़बरें-भैया लाल धाकड़

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 17 at 3.04.18 PM

 

स्योहारा,बिजनौर,नव साहित्य परिवार भारत
‘संत शिरोमणि रविदास विशेषांक’ का रामकरण साहू ‘सजल’ ने किया विमोचन

रविदास जंयती के पावन अवसर पर साहित्यिक पटल ‘नव साहित्य परिवार भारत’ की ई पत्रिका “नव साहित्य” के ‘संत शिरोमणि रविदास जी’ विशेषांक’ का आनलाइन विमोचन वरिष्ठ कवि/लेखक/विचारक आ.रामकरण साहू ‘सजल’ (बबेरू,बाँदा,उ.प्र.) के कर कमलों से प्रभात बेला में दिनांक 16.02.2022 को पटल पर संपन्न हुआ।
विमोचन का शुभारंभ माँ सरस्वती की मधुर आराधना के साथ करते हुए संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि रविदास जी के विचारों की प्रासंगिकता  आज भी बनी हुई है और अनंत काल तक बनी ही रहेगी। जिसे जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है।

नव साहित्य परिवार भारत और उसके संस्थापक एवं विशेषांक संपादक आ.अमित कुमार बिजनौरी की मेहनत, समर्पण, हौसले और उनकी दूरगामी सोच की भूरि भूरि प्रसंशा किया। सार्थक और सृजनात्मक प्रयास के लिए मंच और संकलन के पदाधिकारियों की भी उन्होंने हौसला अफजाई की।
विमोचन का प्रारम्भ करते हुए आ. सजल जी ने जहाँ संकलन के आवरण से लेकर पृष्ठ भाग तक की सामग्री पर विस्तार से प्रकाश डाला और पत्रिका की गुणवत्ता की सराहना के साथ संपादक मंडल का भी मनोबल बढ़ाया और सभी रचनाकारों को उनकी उत्तम रचनाओं के लिए साधुवाद देते हुए रचनाओं पर अपने विचार भी प्रकट किए।
आ.अमित कुमार बिजनौरी और आ. हंसराज सिंह “हँस” ,महासचिव डा.मोहित कुमार , संरक्षक आ.सुधीर श्रीवास्तव और अन्य सहयोगियों के समर्पण और सामंजस्य की भी उन्होंने प्रशंसा के साथ हौसले को सराहा भी।
विमोचन के शुभ अवसर पर संरक्षक सुधीर श्रीवास्तव संस्थापक एवं संपादक अमित कुमार बिजनौरी,  पत्रिका के तकनीकी अधिकारी हंसराज सिंह “हंस” महासचिव डा.मोहित कुमार, सलाहकार नरेश द्विवेदी शलभ ,प्रचार सचिव अरविंद कुमार , तरुण काव्य कला मंच के संरक्षक प्रदीप मिश्र अजनबी ,बाबू लाल वर्मा , अमरजीत सिंह , माधुरी निगम, कवि दिनेश विकल , कीर्ति श्रीवास्तव , मधु माहेश्वरी ,कुलदीप रुहेला ,  प्रेम सिंह , राजकरन सिंह , राजेंद्र प्रसाद कोटनाला, जमीला खातून,  एम. लक्ष्मी ,संदीप खेरा, ओम प्रकाश श्रीवास्तव,  तरुण रस्तोगी  सहित अनेकों प्रतिष्ठित कवियों, कवयित्रियों एवं साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थित ने पटल परिवार की हौसला अफजाई करते हुए उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के अन्त में संरक्षक सुधीर श्रीवास्तव  ने आ. सजल जी को पत्रिका का विमोचन कर पटल को गौरवान्वित करने, सम्पादक मण्डल का मनोबल बढ़ा कर उत्साहित करने के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही साथ उपस्थिति समस्त साहित्य मनीषियों का नव साहित्य परिवार भारत की ओर से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद प्रदान किया और विश्वास दिलाया कि “नव साहित्य परिवार भारत” के हर संकलन के साथ कुछ न कुछ नया करने का प्रयास जारी रखने के साथ सभी के सहयोग सुझाव की अपेक्षा भी रखेगा।
यह जानकारी नव साहित्य परिवार भारत के मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र पयासी जी द्वारा सांझा की गई ।

Share This Article
Leave a Comment