नियुक्त प्रेक्षकगणों के साथ निर्वाचन की विभिन्न तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की गई

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 23 at 4.50.45 PM

राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)

सुल्तानपुर:- कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्रा व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नियुक्त प्रेक्षकगणों के साथ निर्वाचन की विभिन्न तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की गई। जिसके अंतर्गत निर्वाचन से संबंधित मुख्य विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई एवं ईवीएम से संबंधित विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया। जनपद के समस्त संवेदनशील बूथों पर निगरानी हेतु पर्याप्त पुलिस बल लगाने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद में किसी भी स्थान पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो उसकें लिए एफ.एस.टी-एस.एस.टी टीम को कार्यवाही के लिए तैयार रहने के भी दिशा-निर्देश दिए गए एवं उनके द्वारा कृत कार्यवाही से तत्काल जिला निर्वाचन कंट्रौल रुम एवं संबंधित रिर्टनिंग अधिकारी को सूचित करें। जनपद में जिला सूचना कार्यालय व सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया चैनलों पर सतत निगरानी भी की जा रही है।जनपद का चुनाव निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण रूप से कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सजग एवं तत्पर है।

Share This Article
Leave a Comment