ग्वालियर जिले के जनपद पंचायत नरवर प्रांगण में भारत सरकार की एडिप एवं वयोश्री योजना अंतर्गत दिव्यांग जनों एवं वृद्धजनों के उपकरण प्रदाय हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन. जनपद सीईओ श्री एन. के. पाठक के मार्गदर्शन में किया गया. जिसमें मुख्य रूप से समग्र सुरक्षा अधिकारी श्री नितिन गुप्ता, गिर्द विकास युवा मण्डल ग्वालियर के संचालक श्री गजेन्द्र सिंह चौहान सहित पीसीओ, सचिव व सहायक सचिव उपस्थित रहे. शिविर में लगभग 100 से अधिक दिव्यांगजनों व वृद्धजनों का परीक्षण बाहर से आये हुए डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया. उक्त शिविर में आये अस्थिबाधित, श्रवणबाधित, दंतरोग आदि मरीजों को सहायक उपकरण जैसे ट्राइसिकल, कृत्रिम अंग (हाथ, पैर) कान की मशीन, नकली दाँत आदि का वितरण बाद में किया जावेगा।
दिव्यांगजनों व वृद्धजनों का परीक्षण शिविर आयोजित-आंचलिक ख़बरें-अभिषेक राना
