खबर मध्य प्रदेश जिला शिवपुरी चील होद घोसीपुरा से आ रही है यहां विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी स्टाफ के साथ ओवरलोड चेक करने एवं हिटर पकड़ने घोसीपुरा लोगों के घर पहुंचे आसपास के लोगों ने विरोध करते हुए सरकारी काम में बाधा डालते हुए आसपास के लोगों ने बिजली विभाग के स्टाफ का घेराव कर लिया और बिजली कंपनी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे हालांकि कई घरों में जाकर विद्युत कर्मचारी हिटर तार उठा लाए वही विद्युत वितरण कंपनी के एई जेएम श्रीवास्तव ने बताया जैसे ही हम वहां पहुंचे जनता ने विरोध करना चालू कर दिया जनता काफी होने के कारण विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी एई जेएम श्रीवास्तव कोई कार्रवाई नहीं कर पाए जब विद्युत कर्मचारियों ने देखा कि बच्चे पत्थर फेंक कर जोर जोर से चिल्लाने लगे मारो मारो यह सब सुनकर विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जान बचा कर वहां से अलग-अलग रास्तों से भाग गए जिससे विद्युत वितरण कंपनी की कोई कार्यवाही नहीं की गई देखिए क्या कहना है विद्युत वितरण कंपनी के एई जेएम श्रीवास्तव का.
विद्युत वितरण कंपनी की पूरी टीम पर हमले की कोशिश-आंचलिक ख़बरें-कपिल धाकड़
