थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा लूट की गई 50000/ रुपए जप्त कर गिरफ्तार कर 2 आरोपियों को भेजा गया जेल
घटना विवरण
दिनांक 18/11/22 को फरियादी चिन्मय पांडे पिता श्री नागेंद्र प्रसाद पांडे उम्र 27 वर्ष निवासी यातायात थाना के बगल से पुलिस कॉलोनी सतना का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की मेरे दोस्त सर्वेश दहिया पिता रामअवतार दहिया निवासी पुलिस कॉलोनी का अनन्या किओस्क सेंटर सिविल लाइन सब्जी मंडी के बगल से कृषि कार्यालय के बाउंड्री से लगा हुआ रोड के किनारे हैं मैं फिनो पेमेंट बैंक में गैस फिलिंग का काम करता हूं हर किओस्क में पैसे पहुंचाता हूं आज दिनांक 18/11/2022 को समय करीब 2:00 बजे दिन में मैं सर्वेश दहिया के किओस्क सेंटर में पैसे पहुंचाने गया था जैसी किओस्क सेंटर में अंदर गया और कुर्सी में बैठ गया अपना बैंक से 500 के नोट की गड्डी जिसमें कुल ₹50000 थे निकालकर अपने हाथ में लिया था सर्वेश को देने के लिए किया कि उसी समय किओस्क सेंटर में एक लड़का दुबला पतला लंबा गोरा सा आया जो लाल कलर की फुल टीशर्ट एवं काला पेंट पहने था पैर में जूता चप्पल नहीं पहना था सिर के बाल सामान्य थे पीठ में काला कलर का पिट्ठू बैग टांगे था आया और बोला कि ऑनलाइन पैसे निकल जाएंगे सर्वेश ने बोला कि हां पैसे निकल जाएंगे इतने में वह लड़का अपने पेंट के दाहिने जेब में हाथ डालकर लाल मिर्ची पाउडर निकालकर मेरे दोनों आंखों में डाल दिया और मेरे हाथ में रखे ₹50000 की गड्डी छीन कर भाग दिया मैं गुहार मारा तो सर्वेश और बाहर खड़े अभिनव पांडे, राम शिरोमणि पांडे ने देखा उसका पीछा भी किया जो नहीं मिला मेरे दोनों आंखों में जलन व दर्द होने से मैं तुरंत जिला अस्पताल सतना जाकर इलाज कराया रिपोर्ट पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर के माध्यम से मिर्ची गैंग के 2 सदस्यों को धर दबोचा गया जिनसे पूछताछ की और तलाशी ली तो लूटे गए ₹50000 रुपए मिल गए तब दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर दिया गया है जहां से उन्हें सेंट्रल जेल सतना में निरुद्ध किया गया है
गिरफ्तारशुदा आरोपी
1. विजय कुशवाहा पिता गया प्रसाद कुशवाहा उम्र 22वर्ष निवासी अहिरगांव थाना सिविल लाइन
2. विधि विरुद्ध बालक 1 नफर
बरामद मशरुका
50000/- रुपए नगद

