बैरसिया के शासकीय आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों बेरोजगार युवक एवं युवतियों ने भाग लिया।”संकल्प योजना” अंतर्गत “तहसील स्तरीय रोजगार मेला” का आयोजन शुक्रवार को मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा, डीडीयूजीकेवाई योजना अंतर्गत ग्रामीण बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये रोजगार मेले का आयोजन किया गया । रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभीन्न कंपनिया/संस्थाएं प्रतिष्ठान इत्यादी शामिल होकर विभिन्न प्रकार के पदों पर युवक/युवतियों का चयन किया जाएगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, बैरसिया विधायक विष्णु खत्री, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, दिलीप जैन पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह मीणा,भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, संबंधित अधिकारी एवं युवा उपस्थित रहे ।