चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन पाताल के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 02 अभियुक्तों को 02 अदद अवैध तमंचा व 04 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर गिरेन्द्र कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा जिलाबदर के आदेश का उल्लंघन करने वाले जिलाबदर अभियुक्त सुशील पाठक पुत्र शिवशरण पाठक निवासी बाल्मीकि नगर कस्बा व थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । जिलाबदर के आदेश का उल्लंघन करने पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना मानिकपुर में धारा 10 यू0पी0 गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत तथा अवैध तमंचा व कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 03/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये ।
प्रभारी निरीक्षक थाना बरगढ़ शिवमूरत यादव के मार्गदर्शन में वरि0उ0नि0 मुन्नीलाल तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त हिमांशु तिवारी उर्फ दादु पुत्र स्व0 चमनलाल निवासी ग्राम मुरका थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद कारतूस जिंदा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना बरगढ़ में मु0अ0सं0 29/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।