नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को कोवीन की तर्ज पर विकसित करने पायलट के तौर पर झाबुआ जिले का चयन-कलेक्टर-आंचलिक ख़बरें- राजेन्द्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 06 at 5.02.26 PM

 

झाबुआ, 06 सितम्बर 2022। राज्य शासन से डॉ कपिल जादौन सिनीयर प्रोजेक्ट आफिसर युएनडीपी म.प्र., डॉ जयपाल सिंह ठाकुर, सीएमएचओ डॉ राहुल गणावा, जिला टीकाकरण अधिकारी मौसम जायसवाल, प्रोजेक्ट आफिसर संभाग इंदौर ने कलेक्टर से चर्चा कर अवगत कराया कि भारत शासन ने नियमित टीकाकरण हेतु कोवीन पोर्टल की तर्ज पर जिले झाबुआ का चयन किया गया है। ईस प्लेटफार्म के माध्यम से भविष्य मे नियमित टीकाकरण के समस्त बच्चों के टीकाकरण का रिकॉर्ड पूर्णतः आनलाईन हो जायेगा, जिससे कि हितग्राहीयो को कौन से टीके लगे है पूरे भारतवर्ष में आनलाईन रिकार्ड दिखाई देंगे व किसी भी राज्य व जिले मे अपना अगला ड्यु टीके लगवा सकेंगे।
कलेक्टर द्वारा प्राथमिकता से ईस कार्य को करने हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया जिससे की झाबुआ जिले के समस्त बच्चों के नियमित टीकाकरण की स्थिति आनलाईन पोर्टल पर अपडेटेड की जा सकेगी।

Share This Article
Leave a Comment