जिला कांग्रेस कमेटी सतना के महामंत्री प्रवक्ता और कांग्रेस सदभावना एवम कौमी एकता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विजय रिझवानी 1मार्च को शहडोल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के पास सत्याग्रह और भूख हड़ताल में बैठेंगे
जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल के जिला अध्यक्ष श्री आजाद बहादुर सिंह जी रिजवानी को तिलक लगा कर अनशन और सत्याग्रह में बैठाएंगे
विजय ने बताया कि मध्य प्रदेश की भय भूख और भ्रष्टाचार को मिटाने का वादा करने वाली भाजपा सरकार के कु शासन में भाजपा के एक पूर्व विधायक और उसके इकलौते पुत्र की भूख इतनी बढ़ गई है कि कई करोड़ों की बेनामी संपत्ति और अवैध कमाई अर्जित करने के बाद ये लोग अब दुसरो की रोजी रोटी छीनने में लग कर लोगो को आत्महत्या या पलायन कराने में लगे है विधायक बनने के पहले ये क्या थे और अब क्या है इसका काला चिट्ठा 1 मार्च को शहडोल में मैं गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष खुलासा कर के करूंगा
विजय ने कहा कुछ नेता कांग्रेस के भी इन भाजपाइयों की कमाई से अपना पेट पाल रहे है उसमे कुछ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भी है दुर्भाग्य से क्योंकि चोर चोर मौसेरे भाई होते है इनका भी चेहरा बेनकाब करूंगा
रिझवानी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी और विंध्य के सर्वहारा वर्ग के संवेदनशील नेता श्री अजय सिंह राहुल से आग्रह किया है की भाजपा के इन बाहुबलियों के खिलाफ संघर्ष में यदि मेरी जान ये लोग ले या मेरे साथ कोई घटना कारित करा दे मेरे शव को कांग्रेस का झंडा जरूर स्पर्श कराए
राहुल भईया के हाथों से वो झंडा मुझे स्पर्श हो तो अपने जीवन को धन्य समझूंगा क्योंकि 1990 के दशक से मुझे दाऊ साहब कुंवर अर्जुन सिंह जी का आशीर्वाद और इसके बाद राहुल भईया का स्नेह निरंतर मिला है तो मैं चाहूंगा जीवन के समापन के बाद भी इनके कांग्रेस ध्वज के स्पर्श के बाद इस भूमि से जाऊं
कांग्रेस नेता विजय रिझवानी 1मार्च को शहडोल में करेंगे सत्याग्रह और भूख हड़ताल-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment