अमरोहा में आज एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी हसनपुर के नुमाइश ग्राउंड मैदान में करेंगे जनसभा को संबोधित. लगभग 2:00 हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. फूलपुर रोड कनेटा मार्ग पर उतरेगा उनका हेलीकॉप्टर. लगभग 2 किलोमीटर दूरी तय कर कर गाड़ी से नुमाइश ग्राउंड मैदान में पहुंचकर हसनपुर 42 विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एहतेशाम रजा हाशमी के पक्ष में करेंगे जनसभा को संबोधित.
अमरोहा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे ओवैसी-आंचलिक ख़बरें-दीपक कुमार
