मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के अटारी खेजरा में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत पुराण के कथावाचक, श्री बटुक जी तेंगुरिया के विशेष आग्रह पर श्री बागेश्वर धाम सरकार, आज अटारी खेजड़ा में कथा स्थल पर पहुंचे. हजारों की संख्या में श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए बागेश्वर धाम पहुंचे. श्रोता उनके प्रवचन टीवी, मोबाइल पर श्रवण करते हैं. भीषण गर्मी में भी श्रद्धालु उनकी एक झलक देखने के लिए लालायित रहा, पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए थे. श्रद्धालु सुबह 7 बजे से ही कथा स्थल पर पहुंचने लगे थे. महाराज के पहुंचते ही उनके दर्शनों के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. मंच से महाराज ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि, आपके माता पिता और गुरुजन ही आपके शुभचिंतक हैं. वही आपके असली हीरो हैं, इनके चरण पकड़ कर ही हम भवसागर पार होंगे श्रीमद भगवत कथा साक्षात भगवान का स्वरूप है, श्री राधा रानी और बांके बिहारी आप सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें, महाराज जी के मुखारविंद से जैसे ही भजन गाया, श्रोता तालियां बजाकर और झूम कर नृत करते नजर आए।
बागेश्वर धाम की एक झलक पाने उमड़ा जनसैलाब-आंचलिक ख़बरें-भैयालाल धाकड़
