मंझिला पुलिस ने पकड़ी शस्त्र फैक्ट्री, चार आरोपी गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-सुधीर अवस्थी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 29 at 9.20.35 PM

 

 

आठ तमंचा और एक राइफल सहित भारी संख्या में शस्त्र बनाने का सामान व मशीनें बरामद

हरदोई। हरदोई पुलिस के हाथ उस समय 3एक बड़ी कामयाबी लग गई जब असलहा बनाने वाली एक फैक्ट्री को मंझिला पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस की कार्यवाही के दौरान 8 असलहा, एक रायफल सहित भारी संख्या में असलहा बनाने की मशीनें व सामान बरामद करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
एसपी हरदोई राजेश द्विवेदी ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया है कि 29 अप्रैल को मंझिला थानाध्यक्ष
छोटेलाल को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम उलनापुर में भट्ठे के पीछे रमेश के खेत में पेड़ के नीचे बनी झोपड़ी में 04 व्यक्ति अवैध रुप से तमंचा बनाने की फैक्ट्री लगाकर अवैध शस्त्र बना रहे है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस ने छापेमारी की तो ग्राम उलनापुर में भट्ठे के पीछे रमेश के खेत में पेड़ के नीचे बनी झोपड़ी में असलहा फैक्ट्री मिली। पुलिस ने असलहा बनाने वाले रमेश यादव उम्र 56 वर्ष पुत्र हरिश्चंद्र यादव नि० ग्राम उलनापुर थाना मंझिला जनपद हरदोई, बृजेश लोहार उम्र 25 वर्ष पुत्र केदार नाथ नि० ग्राम ठेहापुर थाना लोनार जनपद हरदोई, पुनीत लोहर उम्र 22 वर्ष पुत्र हरिदास नि० ग्राम ठेहापुर थाना लोनार जनपद हरदोई, धीर सिंह उर्फ धीरेन्द्र उम्र 28 वर्ष पुत्र रमेश यादव नि० ग्राम उलनापुर थाना मंझिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद रायफल देशी .315 बोर, 02 अदद तमंचा
.315 बोर, 06 अदद तमंचा 12 बोर, 01 अदद तमंचा अर्धनिर्मित 315 बोर व 01 अदद गैस सिलेण्डर 05
ली0 तथा व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये है। पुलिस ने इस सम्बन्ध में थाना मंझिला पर मु0अ0स0
133/2022 धारा 3/5/25 शस्त्र अधि0 उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध पंजीकृत किया है। थाना मंझिला
पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिये एसपी राजेश द्विवेदी ने 5,000 रूपये का नगद पुरस्कार का एलान किया है।

Share This Article
Leave a Comment