स्वामी विवेकानंद जयंती पर जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये गये
झाबुआ , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के मुख्य आतिथ्य में रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्साह पूर्वक युवा दिवस मनाया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा, रेडक्रास जिला प्रतिनिधि मयंक रूनवाल, प्राचार्य श.च.आ.शा. महाविद्यालय झाबुआ जे सी सिन्हा, डाॅ. जेपीएस ठाकुर, रविन्द्र सिंह उपस्थित थे।
जिला रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। रेड क्रॉस समिति झाबुआ के संचालक ने जानकारी देते हुए बताया की आज मुख्य रूप से तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए राष्ट्र के नव निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विधर्थियो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और शक्ति बुधवंत ने प्रथम स्थान, प्रियांश शुक्ला ने द्वितीय स्थान तथा पूर्वी यादव एवम जितेंद्र भूरिया ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर रक्तदान का भी आयोजन किया गया जिसमे लगभग 30 इकाई रक्त एकत्रित हुआ। इस अवसर पर महिलाओं एवम पुरुषो के लिए बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमे पुरुष वर्ग में जसवंत बारिया प्रथम, पौलुस बारिया द्वितीय तथा नीलेश भूरिया तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार महिला वर्ग में कुसुम बवेरिया प्रथम, अनामिका भाभोर द्वितीय तथा भूरी भाभोर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए ने कहा की स्वामी विवेकानंद के आदर्शो के सहारे ही न केवल भारत बल्कि विश्व का कल्याण होगा। आज के आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष खेमसिंह जी जमरा, युवा सेल विधायक प्रतिनिधि नरेश अमलियार, अपर कलेक्टर मुजाल्दे, संस्था प्राचार्य डॉ जे सी सिन्हा, प्रशासनिक अधिकारी डॉ रविन्द्र सिंह, रेडक्रास समिति के संयोजक डॉ रंजना रावत उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में जिलाध्यक्ष लिपिक संघ झाबुआ कमलेश जैन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। बैडमिंटन आयोजन समिति में संयोजक डॉ गोपाल भूरिया के साथ क्त राजू बघेल, रवीना गणावा, प्रोफेसर जय मॉल डामोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रक्तदान आयोजन समिति में रंजना रावत, अंजना अलावा, मुकाम सिंह चैहान सम्मिलित थे। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता के संयोजक क्त प्रदीप कटारा, कुंवर सिंह चैहान, प्रोफेसर दिलीप राठौड़, लोहार सिंह ब्रह्मणे, सुकली डावर सम्मिलित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन पुरुषोत्तम ताम्रकार ने किया।