अलीगंज पटियाली मार्ग पर पटियाली की तरफ से आ रहे सोनालीका टेक्टर जिसमें तम्बाकू लदी थी और अरवसिंह .पुत्र रामभरोसे निवासी कैल्ठा भी अपनी बेटी के यहां से साइकिल से आ रहा था अघानक ग्राम कैला के समीप टेक्टर अनियंत्रित हो गया जिसमें साइकिल सवार अरवसिंह की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने टेक्टर को कब्जे मे लेकर कार्यवाई सुरू.करदी है
परिवार का रो रो के बुरा हाल है