पुर्णियाँ के लाल खान टोला में घर मे करने को देखने आए पुर्णियाँ पूर्व प्रखंड पीर गंज हरदा के निवासी मो0 शाहबुर पिता मो0 मतीन की हाई टेंशन तार से करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई ।
मौत का मुख्य कारण है हाई टेंशन लाइन का घर के बिलकुल पास होना. सवाल ये है कि नगर निगम ने इस घर का नक्शा पास कैसे किया जबकि हाई टेंशन तार के नीचे घर बना है. लेकिन यहां के लोगो को इस बात की कोई परवाह नही जिसका खामियाजा आज एक मजदूर को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. क्या इस मजदूर को मकान मालिक से कोई मुआवजा मिल सकता है या नही इस बात को बता पाना मुश्किल है. वहीँ मकान मालिक घर छोड़कर फरार है । मौके पर सहायक थाना अपने दल बल के साथ पहुचकर मामले को शांत करने को कोशिश में लगे है.