एसपी सिटी के नेतृत्व में यातायात प्रभारी ने लोगों में बांटे 150 हेल्मेट-आँचलिक ख़बरें-महताब आलम

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 64

 

यातायात प्रभारी और अन्य के सहयोग से लोगों में 150 हेलमेट वितरित किए गए

हेल्मेट देने के साथ ही सभी लोग यातायात के नियमों के बारे में भी बताया गया

एसपी सिटी ने लोगों से की अपील दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट जरूर लगाएं

गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के भूतहियाटांड चौराहे पर प्रभारी यातायात गाजीपुर अजय कसाना द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के तहत कैम्प का आयोजन किया गया था। इस दौरान कैम्प में एसपी सिटी गोपी नाथ सोनी के नेतृत्व में तकरीबन 150 लोगों में हेल्मेट का वितरण किया गया। हेलमेट वितरण के दौरान लोगों को यातायात नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का जरूर प्रयोग करने की बात कही गई। वही यातायात पुलिस और अधिकारियों द्वारा लोगों को यातायात के नियमो को कैसे फॉलो करें , सड़क को कैसे पार करें।जब सड़क पर वाहन चलायें तो किन बातों का ध्यान देना चाहिए । इस बात की जानकारी लोगों को दिया। साथ ही एसपी सिटी गोपी नाथ सोनी ने बताया कि यातयात माह चल रहा है। जिसके तहत सड़क सुरक्षा के तहत लोगों में यातायात पुलिस और अन्य के सहयोग से हेलमेट वितरित कियक गया। क्योंकि दो पहिया वाहन चलाते समय बहुत से लोग बिना हेलमेट के चल रहे थे। उन लोगों में हेलमेट का वितरण किया गया और उनसे अपील भी की गई कि अभी यातायात माह चल रहा है लेकिन हेलमेट का प्रयोग यातायात माह के बाद भी प्रयोग करें। अगर सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करेंगे तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही किसी का घर उजड़ नहीं पायेगा।

Share This Article
Leave a Comment