मैहर सीमेंट सरला नगर का मेला परिक्षेत्र में स्थित मंगल भवन में अतिक्रमण 3 दिन में हटाने का आदेश
जिला कलेक्टर ने किया आदेशित, शारदा माता मंदिर प्रशासक ने जारी किए आदेश, मंदिर परिक्षेत्र में सीमेंट प्लान्ट ने अरबों रुपये की बेशकीमती जमीन पर वर्षों से किया है कब्जा, तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के लिए शासन से 20 हजार वर्ग मीटर (लगभग 5 एकड़ ) जमीन मिली थी सीमेंट प्लांट को, लेकिन सीमेंट प्लांट ने 202800 वर्ग मीटर (लगभग 50 एकड़) जमीन पर कर लिया कब्जा, इस जमीन पर माँ शारदा मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिये धर्मशाला , पार्किंग वगैरह के होना निर्माण।