बिल्सी / बदायूॅं : क्षेत्राधिकारी बिल्सी बलदेव सिंह खनेड़ा द्वारा थाना बिल्सी प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा के साथ शांति व्यवस्था दृष्टिगत दिनांक 06-01-2022 के लिए बिल्सी नगर में पैदल गस्त दौरान मिलने वाले संदिग्ध वाहनों की चैकिंग वह बाजार के लोगों से संवाद किया गया।
सीओ बिल्सी ने गुरुवार के लिए मय पुलिस बिल्सी नगर के मुख्य बाजार व मार्गों पर पैदल गस्त कर भ्रमण किया गया भ्रमण दौरान मिलने वाले वाहनों की चैकिंग की और बाजार के लोगों से संवाद कर सुरक्षा संबंधी अन्य जानकारी लीं गईं। इस दौरान कस्बा इंचार्ज एसआई राजीव कुमार वर्मा व एसआई उपदेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।