भाजपा के साढे 4 साल बेमिसाल जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी लोगों को चंद्रपाल खड़गबंशी
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य चंद्रपाल खड़गबंशी ने हसनपुर विधानसभा 42 क्षेत्र के गांव शाहपुर मैं सुभाष प्रधान के आवास पर लोगों को भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और नंबर 750 54 03403 पर मिस कॉल लगवा कर भाजपा के नए सदस्य बनाए जिसमें क्षेत्र में रोजाना कहीं ना कहीं किसी गांव में भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में और विकास कार्य को लेकर विस्तार पूर्वक लोगों को जानकारी देते हुए इस नंबर पर मिस कॉल लगवा कर भाजपा के नए सदस्य बनाए इस अवसर पर प्रधान जसवीर सिंह राजवीर प्रधान मनोज भूदेव केपी सिंह राणा नंदन सिंह डॉ राजकुमार डॉक्टर नवरंग सुखदेव गोवर्धन पुष्पेंद्र हरिश्चंद्र एडवोकेट तोताराम ओमप्रकाश सुरेंद्र मुकेश नरेंद्र संजय ओमकार रवि कैलाश चंद्रभान मनवीर रामकिशोर आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

