विदिशा // पुनीत सागर अभियान तहत शुक्रवार को शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट और एनएसएस द्वारा बेतवा नदी के तट पर स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
डीजीएनसीसी द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत नदी और उसके आसपास के क्षेत्र के जल निकायों के कचरे को साफ करना और उन्हें प्लास्टिक फ्री बनाना एवं नदियों के किनारे, जल श्रोतो को साफ रखने के महत्व के बारे में आमजनो को जागरूक करना है। इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए शासकीय कन्या महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट और एनएसएस के छात्रों द्वारा बेतवा नदी चरण तीर्थ घाट के आसपास के क्षेत्र की सफाई की गई। कैडेट्स द्वारा नदी किनारे फैले कचरे को इकट्ठा कर उचित स्थान पर अपशिष्ट को प्रबंधित किया गया है।
इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मंजू जैन ने भी एनसीसी कैडेट्स के साथ श्रमदान किया। एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ विनीता प्रजापति ने एनसीसी कैडेट्स और आम नागरिकों को जल स्रोतों के संरक्षण के बारे में बताया। साथ ही कैडेट को पॉलिथीन उपयोग नहीं करने के लिए शपथ दिलवाई गई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की जनभागीदारी की अध्यक्ष श्रीमती सुमन सोनी, एनएसएस अधिकारी डॉ सीमा चक्रवर्ती, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रेखा श्रीवास्तव, अश्विनी जौहरी तथा महाविद्यालय स्टाफ रमाकांत शास्त्री, हरिलाल, सूबेदार सिंह एवं कर्मचारियों तथा 4 एमपी बटालियन एनसीसी के विनोद बलूंस के द्वारा भी श्रमदान किया गया।