जिला कटनी – कटनी नगर निगम अतिक्रमण दस्ते और सब्जी दुकानदारों के बीच मारपीट का लाइव वीडियो जमकर वायरल हो रहा है । इस वीडियो मै सब्जी का ठेला लगाने वाली महिलाओं से नगर निगम के कर्मियों ने की अभद्रता नगर निगम के कर्मचारी की हुई पिटाई।
यह पूरी घटना स्टेट बैंक तिराहे के पास की बताई जा रही है । जहाँ अतिक्रमण दस्ते का रोड पर लगे सब्जी के ठेले वालो से विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ा की दोनो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई । सब्जी दुकानदार की महिलाओं ने अतिक्रमण दस्ते के कर्मचारी को बीच सड़क पर ही जमकर चप्पल से पीटा । इसके बाद चौपाटी रोड पर लगी सब्जी वालों जब नगर निगम के कर्मचारी द्वारा अभद्रता की तो हंगामा शुरू कर दिया । हंगामा बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया । दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है..वही इस मारपीट में घायल नगर निगम के प्राईवेट कर्मी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।