दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी की ओर से 15 अगस्त, 2021 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 75 पौधे वितरित किये

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2021 08 17 at 11.41.16 AM

दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी की ओर से 15 अगस्त, 2021
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 75 पौधे वितरित किये।

विशेष संवादाता दिल्ली

नई दिल्ली – दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी ने माता सुंदरी रोड गुरुद्वारे के सामने महफूज खान की अध्यक्षता में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर 75 पौधे अपनी व अपने परिवार की खुशहाली एवं तथा पर्यावरण सुरक्षा एवं वातावरण को शुद्ध एवं स्वक्ष तथा अपने घर के आस- पास के क्षेत्र की हरा भरा बनाने के लिए आए हुए सभी मेहमानों को वितरित किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार एवं अधिवक्ता जय माला देवी और दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री राजीव जौली खोसला, नई दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट श्री एस कृष्णा, ज्योतिषाचार्य भवानी जी महाराज आवाज में राष्ट्रभक्ति की कविताएं सुनाई।
कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्र के नाम पर कवि सम्मेलन किया गया व बच्चों ने राष्ट्र के प्रति अपनी सोच जाहिर की। कवि साक्षात भसीन ने राष्ट्र के प्रति कविता पढ़कर रोंगटे खड़े कर दिएं और सभी का मन मोह लिया खोसला ने बताया कि 1947 में आजादी ऐसे ही नहीं मिल गई। आजादी के लिए गरम दल क्रांतिकारी वीरों ने छोटी उम्र में ही अंग्रेजों से लड़ते लड़ते अपनी जान गवा दी। इतिहास गवाह है कि जान गंवाने वालों की उमर ज्यादा नहीं थी, मगर फिर भी वह अपनी उम्र से बढ़कर भारत को आजादी दिलाने के लिए कार्य कर गए, मगर आज गरम दल क्रांतिकारी वीरों को सरकारं तकरीबन भूल ही गई है। उन्हें शहीदी का दर्जा भी नहीं दिया गया। यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि अंग्रेजों के वक्त के जयचंद आज भी भारत में मौजूद हैं, जो कि आए दिन कभी न कभी क्रांतिकारियों के विरोध में अपशब्द बोलते रहते हैं।
पैंथर्स पार्टी ने आज पौधा वितरण करते हुए सभी से यह निवेदन किया कि कोरोना की दूसरी लहर में जिस प्रकार ऑक्सीजन की कमी रही, उसे दूर करने के लिए पर्यावरण की ओर हम सबको ध्यान देना चाहिए। अपने व अपने परिवार की रक्षा के लिए यह बहुत जरूरी है। श्रीमती जयमाला देवी सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक और कहां की हम सब एक होकर भारत स्वतंत्र बनाएं सरकारों के भरोसे में ना रहे शुभकामनाएं दीं। भवानी महाराज मेरे सभी भारतवासियों को एकजुट रहकर सभी पर्व बनाने का संदेश भी दिया भी आए हुए सभी मेहमानों का राष्ट्रप्रेमियों का दिल से स्वागत किया। कार्यक्रम की डीके मेहंदीरता जी ने कवियों को बुलाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। उपस्थित राष्ट्र भक्तों में ए.जे राजन, ओम किशन, रोमेश शर्मा, सुखविंदर सिंह, एनजमा बेगम, मुमताज खान, कामरान, हनसब, उमर, सेलन व समाजसेवी क्षेत्रवासी मोहम्मद रईस दीपक शर्मा खूबसूरत यादगार पलों को फोटोग्राफर प्रेम सिंह ने अपने कैमरे में कैद किया उनके साथ में भाई लोकेश जी व अन्य अंगद छोटे बच्चों ने भी कार्यक्रम का खूब आनंद लिया। आलिया, अलीना, मरियम, अरहम रूपरेखा माननीय महफूज खान द्वारा बनाई गई व आए हुए सभी मेहमानों को जलपान भी ग्रहण करवाया।

Share This Article
Leave a Comment