नकली क्राईम ब्रांच का अधिकारी बनने वाला आरोपी, असली क्रॉईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में आया-आंचलिक ख़बरें-अयान कुरैशी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

 

✓ पुलिस अधिकारी की ड्रेस व पी.कैप का फोटो व क्राइम ब्रांच का नाम लिखकर अपनी वॉट्सएप प्रोफाईल लगाकर अपनी पहचान छुपाने वाले आरोपी को, क्राइम ब्रांच व थाना लसूडिया की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार।

✓ आरोपी ने स्वयं के चारपहिया वाहन पर भी लगाया था पुलिस का मोनो व हूटर।

इंदौर- दिनांक 05 मार्च 2022- श्रीमान पुलिस आयुक्त इंदौर नगरीय श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में छलकपट व धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाहीके लिए निर्देशित किया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच)श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे छलकपट व धोखाधड़ी के करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच टीम को निर्देशित किया गया था ।

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि लसूडिया क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस का अधिकारी बनकर अपने स्कॉर्पियो वाहन में पुलिस का मोनो व हूटर लगाकर घूम रहा है । मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना लसूडिया द्वारा घेराबंदी कर आरोपी 1.नवनीत सिंह सोलंकी पिता सुरेंद्र प्रताप सिंह निवासी 69 ,वैभव लक्ष्मी नगर साई कृपा कॉलोनी लसूडिया इंदौर को पकडा। आरोपी के स्कॉर्पियो वाहन की तलाशी लेते उसमे पुलिस का हूटर व पुलिस का मोनो लगा मिला, साथ ही आरोपी के पास मिले मोबाइल को चेक करते व्हाट्सएप प्रोफाइल में पुलिस अधिकारी की पी.कैप व ड्रेस का फोटो का गलत उपयोग कर स्वयं की पहचान छुपाकर जानबूझकर छलपूर्वक क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर प्रतिरुपण किया है।

जिसपर आरोपी नवनीत के विरुद्ध थाना लसूडिया में अपराध क्रमांक 328/22 धारा 419 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Share This Article
Leave a Comment