रेल नीर की उपलब्धता ना होने के कारण पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशन में ऑक्सीमोर, कोल्डिश, ओमेक्स इत्यादि कुछ अप्रूव पानी के ब्रांड्स को ही बेचने की अनुमति रेलवे प्लेटफॉर्म पर दी गई है। रेल नीर की अनुपलब्धता का फायदा उठाते हुए कुछ स्टॉल संचालकों द्वारा बिना अप्रूव पानी बेचकर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है l रेल नीर को मेंटेनेंस के लिए एक महीने के लिए बन्द किया गया है। इसकी आड़ में ज्यादा मार्जिन का लालच दे कर रेलवे प्रतीक्षालय नमह में बिना अप्रूव Aqva best ब्रांड का पानी बेचा जा रहा है।