राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)
सुलतानपुर में पांचवे चरण में 27 फरवरी मतदान होना है। इसके लिये नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में नामांकन के तीसरे दिन आज पहले प्रत्याशी के रूप में सदर विधानसभा के सपा प्रत्याशी अरुण वर्मा कलेक्ट्रेट पहुंचे और दो सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद कलेक्ट्रेट से बाहर निकले अरुण वर्मा ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया। अरुण ने कहा कि भाजपाई भले ही बोल रहे हैं कि उन्ही की सरकार आ रही है लेकिन 10 मार्च को विधानसभा चुनाव का जो रिजल्ट आयेगा वो चौकाने। वाला होगा। अरुण की माने तो 5 साल बीत गया। सपा सरकार ने बिरसिंहपुर में 100 बेड का अस्पताल बनवाया लेकिन आज तक सरकार और स्थानीय विधायक वहां डॉक्टर की नियुक्ति न करवा सके। इलाके में उनके द्वारा बनवाई गई सड़कों का भी बुरा हाल है और वे गढ्ढा युक्त हो चुकी हैं। इसके अलावा किसानों की भी तमाम समस्याएं है। बेरोजगारी का बुरा हाल है। यदि वे विधायक चुने जाते हैं तो इन समस्यायों को दूर करवाएंगे। वहीं यूपी में योगी हैं उपयोगी पर तंज कंसते हुये सपा प्रत्याशी ने कहा यूपी में योगी अब अनुपयोगी हो गए हैं।