गोदाम एवम दुकान किये सील्ड –
दुकानदार पर कराया मामला दर्ज –
तहसीलदार श्रीवास्तव की कार्यवाही –
इन दिनों किसान यूरिया खाद की समस्या से जूझ रहे हैं और उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है और किसान के चेहरे पर मायूसी छाने लगी है. एक तरफ फसल पर प्रकृति का कहर और दूसरी तरफ खाद की किल्लत बनी हुई है. जिसके चलते प्रशासन एक्शन मूड में आ गया है और मुनाफाखोरी के खिलाफ अभियान चला दिया है. इसी के चलते तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव को कुछ किसानों ने खाद की कालाबाजारी की जानकारी दी. जिसको तुरंत संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार श्रीवास्तव द्वारा गोलेश्वर मंदिर के पास वार्ड नं 6 में स्थित न्यू मंगल खाद की दुकान पर रेविन्यु की टीम को जांच के लिए भेजा, जहां दुकानदार के द्वारा यूरिया खाद पर लगभग 100 रुपये अतिरिक्त लिए जा रहे थे. उक्त दुकानदार के खिलाफ रेवेन्यू टीम ने तहसीलदार के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए दुकान एवम गोदाम को सील्ड कर दिया. और तहसीलदार श्रीवास्तव ने वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन बनाकर भेजा है । जिस पर विगत शुक्रवार रात्रि दुकानदार पर एफआईआर भितरवार थाने में दर्ज की गई ।