आज दिनांक 28 दिसम्बर को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया, मध्यप्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल धार ज़िले के मनावर में 24 दिसम्बर को हुई घटना का जायज़ा लेने मनावर गया। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अब्दुल रऊफ बेलिम, प्रदेश महासचिव डॉक्टर मुमताज़ कुरैशी व ज़िला उपाध्यक्ष शकील शेख ने प्रभावितों से मुलाकात कर सारे घटनाक्रम की जानकारी ली। प्रशासन द्वारा ख़लील खत्री के मकान को ज़मीन दोज़ किया गया है जिसमें लगभग चालीस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। प्रतिनिधि मंडल ने मकानों को तोड़े जाने का मौके पर जाकर जाएज़ा लिया। यहां खलील खत्री के मकान के साथ शेहज़ाद खत्री के मकान को प्रशासन द्वारा बिला वजह गिराया गया है। जिस कारण शेहज़ाद खत्री के परिवार को पड़ोसी लोगों के यहां शरण लेना पड़ रही है। शेहज़ाद खत्री फिलहाल ज़ेरे इलाज हैं और उनकी पत्नी बमुश्किल अपना गुज़र बसर कर रही है। प्रशासन ने इस गरीब परिवार के लिए न तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था की है और न ही इसको किसी भी तरह की कोई सहायता उपलब्ध कराई है।