द्वारका सेक्टर -18 में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवान की गाड़ी रोड में समा गई-आँचलिक ख़बरें-आँचल शर्मा बंसल

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 45

– देश की राजधानी दिल्ली की द्वारका में i 10 गाड़ी रोड में समाई गई। दिल्ली पुलिस का जवान अश्वनी जब अपने दोस्त से मिलकर द्वारका सेक्टर -18 के अतुल्य चौक से गुजर रहा है उसी समय मैन रोड की सड़क बैठ गई। पूरी गाड़ी रोड के अंदर चली गई। अचानक हुए इस हादसे से अश्वनी भी नही समझ पाया कि उसके साथ क्या हुआ बड़ी मुश्किल से जवान गाड़ी से बहार निकला तब जाकर जान बची।देखिए कैसे गाड़ी रोड के अंदर समाई हुई है। राजधानी दिल्ली में बारिश के मौसम में सड़क बैठ रही है कहीं सब पानी ही पानी है। हालात बता रहे है कि व्यवस्था राजधानी की चरमरा सी गई है।
हालात खराब होते जा रहे है चलती गाड़ी के नीचे से रोड निकल रहे हैं। दिल्ली पुलिस का जवान अश्वनी पटेल नगर सर्कल में ट्रैफिक में तैनात है ।

 

Share This Article
Leave a Comment