भाजपा प्रत्याशी डॉ एमपी आर्य का कार्यालय खुला, सांसद ने किया उद्घाटन-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 135

 

नवाबगंज । भाजपा के विधान सभा प्रत्याशी डा0एम पी आर्य का चुनावी कार्यालय आज नगर के श्रीराम टाकीज में स्थापित किया गया । उद्घाटन समारोह में भाजपा नेताओं की भारी भीड जुटी रही । पूर्व केन्द्रीय मन्त्री क्षेत्रीय सांसद सन्तोष गंगवार द्वारा विधि विधान के साथ कार्यालय का उद्घाटन किया गया |जिसमें पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर, विशाल गंगवार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डा0 ए के गंगवार, प्रधान संघ भदपुरा के अध्यक्ष राम प्रताप, ब्लाक प्रमुख भदपुरा रश्मि गंगवार के पति रवि गंगवार डा0 पूजा गंगवार, छात्र संघ उपाध्यक्ष सुनील गंगवार, प्रदीप गंगवार, नत्थू लाल आर्य, प्रेम प्रकाश रस्तोगी, व लेखराज गंगवार आदि शामिल रहे । समाजसेवी रमेश गंगवार बाहर होने से वह उपस्थित नहीं थे लेकिन उनके बड़े भाई छत्रपाल गंगवार उनकी युवा टीम के साथ भारी संख्या में लेकर पहुंचे | इस मौके पर डॉक्टर एमपी आर्य ने नवाबगंज की जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की और भाजपा को मजबूत करने की अपील की। कहा भाजपा की नीतियां सभी लोग जानते हैं चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम हो सभी को भाजपा एक साथ लेकर चली है और चलती रहेगी जो भी भाजपा का विकास आया था वह सभी हिंदू और मुस्लिम भाइयों को बराबर मिला है और मिलता रहेगा । डॉ एमपी आर्य ने अपनी जुबानी कहा यह जनसैलाब भाजपा के साथ हैं तो ऐसा लगता है पिछली बार की तरह इस बार बहुत ज्यादा वोटों से भाजपा नवाबगंज से फुल बहुमत से जीतेगी विरोधियों के होश उड़ जाएंगे । पहले भाजपा से टिकट मांग रहे 4 दावेदार समाजसेवी रमेश गंगवार, स्वर्गीय विधायक केसर सिंह गंगवार के पुत्र विशाल गंगवार भुजेंद्र गंगवार में से टिकट एमपी आर्य को मिला चारों लोग अब भाजपा में एक हो गए और नवाबगंज की विधायकी में जुट गए हैं तीनों लोग डॉक्टर एमपी आर्य को ही लडाएंगे अब देखना है समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जीतते हैं या भाजपा के प्रत्याशी नवाबगंज से जीतते हैं यह तो टाइम ही बताएगा |वह वोट खुलने के बाद ही पता चलेगा नवाबगंज से सपा जीतेगी या भाजपा ? फिलहाल भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर एमपी आर्य का कार्यालय का उद्घाटन भाजपा पूर्व केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय सांसद संतोष गंगवार द्वारा किया गया है जिसमें सारे भेदभाव भूलकर सभी भाजपाई मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment