Chitrakoot Asha Conference: जिला स्तरीय आशा सम्मेलन स्थान जगदगुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्व विद्यालय, चित्रकूट पर आयोजित किया गया जिसके उच्च मुख्य अतिथि के रूप में माननीय आर०के० सिंह पटेल सांसद, बांदा-चित्रकूट ने दीप प्रज्वलित कर एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्मेलन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आशाओं ने वंदना के रूप में स्वागत गान प्रस्तुत किया।

आशा(Asha) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बहुत महत्वपूर्ण कड़ी हैं
Asha राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बहुत महत्वपूर्ण कड़ी है। जिसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचता है। आशाओं द्वारा प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी पहुंचाना एवं लोगो को स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करना ही उनका कार्य है, यह विचार मा० सांसद आर० के० सिंह पटेल ने आशा सम्मेलन में व्यक्त किया।
उन्होने कहा कि हमारे देश की अधिकांश आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाएं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हर व्यक्ति तक पहुंचे, तभी आशा अपने दायित्वों का निर्वाहन कर पायेगी। डा० भूपेश द्विवेदी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चित्रकूट ने माननीय आर० के० सिंह पटेल सांसद, बांदा-चित्रकूट का बुके दे कर सम्मान एवं उनका अभिनन्दन किया। माननीय सांसद /सदर विधायक द्वारा आशाओं को वर्ष 2022-23 में किये गये उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डा० भूपेश द्विवेदी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चित्रकूट ने आशाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष आशा दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आशा अपने क्षेत्र में अपने दायित्व संस्थागत प्रसव, नसबन्दी, टीकाकरण एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों को ध्यान में रखकर लक्ष्य को पूरा करें, जिससे कि स्वारथ्य विभाग कि आशाओं से जो उपेक्षाएं हैं अपेक्षाऐं हैं, वह पूरी हो तक।

इस अवसर पर आशाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम (लोक गीत, रोल प्ले, सामूहिक गीत) के साथ ही साथ माँ भगवती लोकगीत पार्टी के द्वारा भजन कार्यकम प्रस्तुत किये गये, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विकास कुशवाहा (डी०सी०पी०एम०) के नेतृत्वमें किया गया।
सम्मेलन में विभिन्न ब्लॉकों एवं शहरी क्षेत्र की Asha सम्मलित हुयी
सम्मेलन में विभिन्न ब्लॉकों एवं शहरी क्षेत्र की Asha का सम्मलित करते हुये आशा, (मानिकपुर, मऊ, रामनगर, पहाडी, शिवरामपुर, शहरी क्षेत्र-06) ए०एन०एम०, Asha संगिनी एवं ग्राम प्रधानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से 3 आशाओं को पुरस्कृत किया गया तथा कुल 15 आशाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मेलन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० भूपेश द्विवेदी डा० एम०के० जतारया, डा० जी०आर रतनेले, डा० सन्तोष कुमार, डा0 अरुण कुमार, डा० राजेश सिंह, डा० हारून डा० मनीष यादव, डा० शैलेन्द्र सिंह, डा० उदय प्रताप सिंह, केशव शिवहरे सचिव रेडक्रास सोसाईटी एवं विकास कुशवाहा (डी०सी०पी०एम०) ने कार्यक्रम से सम्बन्धित आशा योजना पर अपने अपने विचार रखे।
सम्मेलन में Asha Mentoring Group के सदस्य केशव शियाहरे सचिव रेडक्रास सोसाईटी ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सम्मेलन में जिला कार्यक्रम प्रबन्ध इकाई चित्रकूट से आर०के० करवरिया, डी०पी०एम०, विकास कुश्वाहा, डी०सी०पी०एम०, सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, डी०डी०एम०,अरुण कुमार, डा० उपलब्धि साहू, अजय शुक्ला, रामबाबू, जनपद स्तरीय एच०एम०आई० कम्प्यूटर ऑपरेटर रूपनरायण यादव यू०पी०एच०सी० कोआर्डिनेटर, ज्ञानचन्द्र शुक्ला, के साथ समस्त ब्लाको के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक एवं ब्लॉक कम्यूनिटी प्रोसेस प्रबन्धक द्वारा अपना सक्रिय योगदान दिया गया।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre