बदायूँ। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिह, उप जिलाधिकारी सदर, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ तहसील सदर में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फारियादियों की शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयवद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होनें फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। शिकायतों की वास्तविकता परखने के लिए डीएम, एसएसपी ने टीमें बनाकर भी क्षेत्रों में भेजी हैं, टीम रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 50 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम, एसएसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी जन शिकायतें-आंचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

Leave a Comment Leave a Comment