चरनसिंह बुन्देला(जिला ब्यूरो चीफ)दतिया, आंचलिक खबरें
टाउन हॉल पर रोको टोको अभियान के तहत काटा गया दुल्हे राजा का चालान | बगैर मास्क के ले जा रहे थे बारात | शनिवार की शाम कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत टाउन हाल पर जिला सांख्यिकीय अधिकारी नीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा था उसी समय दुल्हे राजा गाड़ी में सवार होकर निकले बिना मास्क के थे| तुरंत अधिकारियों ने दुल्हे राजा पर चालानी कार्रवाई करते हुए समझाया की मास्क अवश्य लगाएं अपने आप को और अपने परिवार को कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित रखें|