डॉ.बी.के.जैन को नेत्र चिकित्सा के लिए किया गया सम्मानित-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 03 at 2.31.05 PM

 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की सेवाकार्यों की सराहना

चित्रकूट।परमहंस सन्त रणछोड़दास जी महाराज के करकमलों से चित्रकूट के जानकीकुंड में स्थापित अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध संस्थान सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के निदेशक एवं ट्रस्टी डॉ.बी.के.जैन को नेत्र चिकित्सा एवं मानव सेवा के लिए चार दशक से भी अधिक समय से किये गए उत्कृष्ट प्रेरणादायक सेवाकार्यों के लिए भगवान महावीर फाउन्डेशन चेन्नई की ओर से 24वें महावीर पुरुस्कार से तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सम्मानित किया गया।
भगवान महावीर फाउंडेशन द्वारा आयोजित विशेष समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला , समारोह के अध्यक्ष टी.एस.कृष्णमूर्ति पूर्व केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त रहे तथा आयोजक संस्था की ओर सुगलचंद जैन एवं श्री प्रसन्न जैन ट्रस्टी महावीर फाउंडेशन उपस्थित रहे।आपको बता दे कि महावीर फाउंडेशन ने अपने इस विशेष महोत्सव मे सम्मानित करने के लिए 45 वर्षों से नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान और सेवा के लिए डॉ.बी.के.जैन का नाम चुना।समारोह में सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के कार्यों को प्रदर्शित करती हुई एक फ़िल्म भी प्रदर्शित की गई। लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि, जब हम ऐसे सेवाभावी संस्थाओं को सम्मानित करते हैं तो वास्तव में हम समाज में अन्य लोगों और संस्थाओं में प्रेरणा की एक ज्योत जलाते हैं जिससे एक को देखकर दूसरी, और दूसरे के बाद तीसरी संस्था भी प्रेरणा लेकर ऐसे सामाजिक उत्थान और सेवा के कार्यों में संलग्न हों। उन्होंने ने कहा कि सेवा की परम्परा भारत में हजारों वर्षों से है केवल इसके स्वरूप में समय के साथ परिवर्तन आता है, लेकिन भाव तो सदा परहित का ही रहता है और यही हमारी संस्कृति को विश्व में श्रेष्ठ बनाती है।
डॉ बी के जैन ने इस उपलब्धि का श्रेय पूज्य गुरुदेव रणछोड़दास जी महाराज की कृपा और सदगुरु परिवार के सभी सदस्यों को दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा सेवा कार्य किसी एक के लिए संभव नहीं यह सभी के सम्मिलित प्रयास से ही हो सकता है। उन्होंने इस पुरुस्कार के किये महावीर फाउंडेशन चेन्नई के सभी ट्रस्टी, जूरी मेम्बर एवं मंचस्थ ओम बिरला तथा सुगलचंद जैन जी का भी विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

Share This Article
Leave a Comment