राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)
यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही दो छात्रों की बीती रात गृह जनपद सुलतानपुर में सफल वापसी हुई है। बेटियों के घर पहुंचने पर जहां परिजनों में खुशी का माहौल है वहीं दोनों छात्राए सरकार का आभार व्यक्त करती नही थक रही हैं। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि वहां अन्य जो छात्र छात्राएं अभी भी फंसे हुये हैं उन्हें जल्द से जल्द घर वापस लाया जाए।
दरअसल नगर कोतवाली के निराला नगर के रहने वाले डॉ पी के सिंह की बेटी शुभांगी सिंह और नगर के चौक सब्जी मंडी के रहने वाले व्यवसायी गंगा सिंह की बेटी महिमा यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिये गई हुई थी। लेकिन वहां पर रूस द्वारा किये जा रहे हमले के बाद स्थिति बिगड़ती चली जा रही है। इसी बात से दोनों बेटियों के परिजन बेहद परेशान थे। वहां के मिल रहे समाचारों से पूरा परिवार दहशत में था। खुद शिवांगी और महिमा भी पिछले एक हफ्ते से घर आने के लिये यूक्रेन में दर दर भटक रही थी। लेकिन भारत सरकार के प्रयास से दोनों शनिवार को भारत पहुंची जहां से बीती रात ये दोनों नगर पहुंची । नगर पहुंचते ही लोगों ने इनका स्वागत किया साथ ही सरकार का आभार व्यक्त किया। इनकी माने तो वहां की स्थिति बेहद खतरनाक हो चुकी है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि जो भी भारतीय छात्र छात्रायें वहां फंसे हुये है सरकार उन्हें जल्द से जल्द ले आये।