खूजा, क्षेत्र के ग्राम सोजना मे स्थित सिद्धवावा महाराज के मंदिर परिसर क्षेत्र मे बंसत पंचमी के शुभ अवसर पर वार्षिक तीन दिवसीय मेला का आज से शुरु हो गया हे झंडा रोहण कार्यक्रम में प्रभू दयाल जौहरे,महंत सन्तोष लश्करी,सनत पुजारी उपस्थित थे मेला आगामी 7 फरवरी तक चलेगा। बताया जाता हे कि तीन गांव की ग्राम पंचायत खिरिया आलम,सोजना,गुदाह के लोग इस सिद्ध स्थल बावा सिद्ध महाराज की हर घर के लोग पूजा करते हे और अपने इस्ट देव के साथ वावा सिद्व महाराज का नाम भी सुख’,दुख मे भक्तो द्वारा लिया जाता है सिद्व बाबा महाराज को लेकर कई तरह की कथाएं हे,मंदिर के पुजारी हनुमंत शरण, तथा वावा के भक्त नारायण सिंह बाबूजी,यतेंद्र सिंह गुर्जर,संजू दांगी सिधबारी,सेवाराम श्रीवास्तब,अशोक श्रीवास्तव, निरपाल सिंह कौरव,धनजंय कौरव,अक्षित श्रीवास्तव, छोटू पांचाल सुमित सविता आदि गांवों के बुजुर्ग बताते हे कि सिद्व वावा के दरबार से कभी कोई भक्त खाली हाथ नही जाता हे। यहां मेला वीते 55 वर्ष साल से जारी हे जहां आस पास के ग्रामो से बडी संख्या मे माहिला व पुरुष बच्चे पहुचते हे मेला के दौरान यहां अनेक धार्मिक आयो जन श्रीराम लीला,भागवत कथा,तथा क्षेत्रीय दंगल,टूर्नामेंट आदि होते हे मेला समापन के दौरान भागवत कथा का विशाल भंडारा भी सोमवार को होगा