उझानी।कोतवाली क्षेत्र के कछला में जगह-जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सपा नेता का समाजवादी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं डालकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
शनिवार की सुबह नगर पंचायत कछला के मुख्य चौराहे पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी का लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सपा नेता सलीम इकवाल शेरवानी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सपा पार्टी को मजबूत करने का काम करें।लोगों को घर-घर जाकर लोगों को समझाये और पार्टी को मजबूत करें।वहीं नगर पंचायत कछला के चेयरमैन नरेश यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकवाल शेरवानी का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत कछला के चेयरमैन नरेशपाल सिंह यादव,मुख्य आयोजक राहुल एडवोकेट,जिलाउपाध्य्क्ष मुलायम सिंह युवा बिग्रेड समाजवादी बदायू राजेश बाल्मीकि,धुव्र यादव महासचिव,गौरव बाल्मीक,शादाब खान,भूपेंद्र यादव,मुकेश यादव, बबलू सागर,राकेश सागर,पूर्व सभासद अरविंद,के०पी० शाक्य समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।