Kurukshetra: किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मधुसूदन बवेजा ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने Kurukshetra Lok Sabha से डा. सुशील गुप्ता जैसा सशक्त उम्मीदवार घोषित किया है जोकि भारी मतों से चुनाव जीतेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी व कांग्रेस के National महासचिव रणदीप सुरजेवाला की सोच के अनुसार ही Kurukshetra लोकसभा सीट पर डा. सुशील गुप्ता को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
Kurukshetra लोस से डा. सुशील गुप्ता भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे
डा. सुशील गुप्ता के चुनावी रण में आने के चलते ही इनेलो को अपने National महासचिव को चुनावी रण में उतारना पड़ा और भाजपा को इस सीट से कोई उम्मीदवार नही मिल रहा है। मधूसुदन बवेजा ने दावा किया कि देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। भाजपा मंत्रीमंडल में चेहरों का रूप बदलकर लोकसभा चुनाव में वोटरों को रिझाने का काम करना चाह रही है जबकि जनता भाजपा के शासनकाल को देख चुकी है।
भाजपा के राज में भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। बवेजा ने कहा कि नड्डा की रैली फेल साबित हुई। नायब सैनी ने जनता के लिए अपने दरवाजे खोले तो जनता ने उनके लिए अपने दरवाजे बंद कर लिए है। बवेजा ने कहा कि आने वाली सरकार कांग्रेस की है। लोग कांग्रेस शासनकाल को याद कर रहे है। जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है।
शासन व प्रशासन का जनता की समस्याओं पर कोई भी ध्यान नहीं: रमेश फुले
कांग्रेस नेता रमेश फुले ने हल्का नीलोखेड़ी के गांव मोतिया व डेरा धोला कुआं में घर घर कांग्रेस,हर घर कांग्रेस अभियान के दौरान जनसम्पर्क करते हुए गांव के लोगों से समस्यायों बारे जाना। इस दौरान कांग्रेस नेता रमेश फुले को डेरा के कुछ व्यक्तिओं व महिलाओं ने बताया कि डेरा में गंदे पानी की कोई भी निकासी नहीं है।
यहाँ तक कि नालियाँ भी नहीं हैं जिसके कारण गन्दा पानी बाल्टीयों में भर कर डेरा के बाहर एक गड्ढे में डाल कर आते हैं जो कि काफी सालों से बहुत गंभीर समस्या है। इस पानी को डेरा से लगभग 500 मीटर दूर मोतिया गाँव के जोहड़ में ले जाने के लिए स्वीकृति मिली हुई है, लेकिन कार्य नहीं करवाया जा रहा।
उन्होंने कहा कि इस ओर शासन व प्रशासन का ध्यान दिलाना चाहते हैं कि सरकार ने इस समस्या का समाधान जल्दी करना चाहिए क्योंकि गन्दगी से बिमारियां फैलने का खतरा बना रहता है जो कि यह गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। हालांकि कुछ लोग अभी भी बीमार हैं। इस मौके पर राजपाल, गौरव, बिमला देवी, निर्मल, सोमी राम, सुखविंदर, हर्ष, रामेश्वर कुमार, अशोक कुमार, मोहन लाल, रीना, लक्ष्मी, शुभम, राजपाल और जसपाल सहित अन्य मौजूद रहे।
अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre